Monday, 26 March 2018

25MP सेल्फी कैमरा के साथ ओप्पो F7 भारत में हुआ लांच##

पिछले हफ्ते जहां आईफोन 10 की लुक वाला वीवो V9 लॉन्च हुआ। वहीं, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भी उसी लुक में अपने F7 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। ओप्पो F7 को 21990 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है।


ख़ास बातें
● Oppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है

● भारत में Oppo F7 स्मार्टफोन 21,990 रुपये में मिलेगा

ओप्पो F7 की कीमत और उपलब्धता: 
इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21990 रुपये है। वहीं, इसके 128GB मॉडल की कीमत 26990 रुपये रखी गई है। फोन फ्लिपकार्ट पर 2 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन सिल्वर, और सोलर रेड कलर्स में उपलब्ध होगा। इसका स्पेशल डायमंड ब्लैक कलर एडिशन भी पेश किया गया है।

ओप्पो F7 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स:
ओप्पो F7 की स्क्रीन पर आईफोन 10 की तरह टॉप पर नॉच मौजूद है। इसके रियर पर ग्लॉसी फिनिश के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओप्पो F7 में 6.23 इंच का सुपर फुल स्क्रीन डिस्प्ले फुल एचडी प्लस मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसी के साथ 128GB मॉडल में 6GB रैम मौजूद है।

कैमरा: ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 25MP का सोनी IMX576 सेंसर फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI टेक्नोलॉजी 2.0 भी मौजूद है। कंपनी का दावा है की यह टेक्नोलॉजी 296 फेशियल फीचर्स पहचानता है। इससे स्मार्टफोन बेस्ट सेल्फी लेने में सक्षम होता है। कमरे के लिए अलग से एचडीआर सोनी चिप भी दी गई है।
फोन के रियर पर AI टेक्नोलॉजी के साथ 16MP का सेंसर दिया गया है। कैमरा में सीन रिकग्निशन कैपेबिलिटीज के साथ-साथ पोर्ट्रेट मोड आदि जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

बैटरी: फोन को पावर देने का काम 3400 mAh की बैटरी करेगी। कंपनी का दावा है की फोन 33.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 13.4 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 8.3 घंटे का गेम प्ले देता है।


No comments:

Post a Comment

Reliance Jio launches JioInteract, an AI-based video platform

It seems like Reliance Jio has hopped on the Artifical Intelligence bandwagon as well. The telecom giant launced what it calls as the “w...