रिलायंस जियो ने अपने JioFi की रेंज बढ़ाते हुए आज नया 4G LTE JioFi हॉटस्पॉट उतारा है. इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है जो फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव है. ये एक साल की वारंटी के साथ आता है. जियो का ये नया वाई-फाई राउटर 150Mbps की डाउनलोड स्पीड और 50Mbps की अपलोड स्पीड देगा.
इसके लुक की बात करें तो ये पुराने JioFi की तरह अंडाकार नहीं है इसे सर्कुलर यानी गोलाकार डिजाइन दी गई है. इस नए मॉडल में पावर की फिजिकल बटन और WPS (वाई-फाई प्रोटेक्टेड सेटअप) का फिजिकल बटन दिया गया है. इसके अलावा इसपर नेटवर्क स्ट्रेंथ और बैटरी इंडिकेटर दिए गए हैं.
इस हॉटस्पॉट राउटर से 32 यूजर्स जुड़ सकते हैं. जिसमें से 31 लोग वाई-फाई के माध्यम से तो 1 यूजर यूएसबी के माध्यम से जुड़ सकता है. ये FDD-बैंड 2, बैंड 5 और TDD बैंड-40 सपोर्टिव है. इस नए जियोफाई में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसकी मदद से इसे 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. ये 3000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 3.5 का बैकअप देती है.
No comments:
Post a Comment