Saturday, 24 March 2018

Jio Phone और WhatsApp अब एक-दूसरे से बहुत दूर नहीं!


ख़ास बातें


● काईओएस(kaiphones) में जल्द ही WhatsApp के लिए सपोर्ट आ जाएगा

● WhatsApp या Reliance Jio द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं

● जियो फोन गूगल असिस्टेंट के स्पेशल एडिशन के साथ आता है

रिलायंस जियो के 4जी volte फीचर फोन जियो फोन पर जल्द ही व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना संभव होगा। वैसे, Jio Phone काईओएस पर चलता है जिसमें WhatsApp मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट नहीं है। जानकारी मिली है कि इस सोशल मीडिया कंपनी द्वारा ऐप के काईओएस वर्ज़न पर काम किया जा रहा है। इसके बाद जल्द ही जियो फोन यूज़र अपने फीचर फोन में व्हाट्सऐप का मज़ा ले पाएंगे। याद रहे कि Jio Phone को 2017 में कुछ स्मार्ट फीचर के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन यूज़र की शिकायत यही थी कि इसमें व्हाट्सऐप के लिए सपोर्ट नहीं है। अब ऐसा लगता है कि काईओएस में जल्द ही WhatsApp के लिए सपोर्ट आ जाएगा और जल्द ही यह ऐप जियो फोन पर भी चल सकेगा।काईओएस, लाइनेक्स पर आधारित है। यह लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम है और एंड्रॉयड व आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में कम संसाधनों को इस्तेमाल में लाता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल बिना टचस्क्रीन वाले मोबाइल में होता है। भारत के सबसे लोकप्रिय फोन में से एक Jio Phone में भी इसी ओएस का इस्तेमाल हुआ है।व्हाट्सऐपबीटा इंफो के मुताबिक, हाल ही में व्हाट्सऐप के काईओएस ऐप के रेफ्रेंस मिले हैं।

ध्यान रहे कि अभी इस फीचर को लेकर WhatsApp या Reliance Jio द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, इशारे तो यही कहते हैं कि जियो फोन यूज़र का अपने फीचर फोन पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने का सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा। अभी नोकिया एस40 के लिए व्हाट्सऐप का सपोर्ट मौज़ूद है। हालांकि, 2018 के अंत तक यह सपोर्ट खत्म हो जाएगा। ऐसे में यह देखना बेहद ही रोचक होगा कि जहां एक तरफ सोशल मीडिया कंपनी पुराने और फीचर फोन के लिए सपोर्ट बंद कर रही है और अब उसने काईओएस के लिए ऐप बनाया है।

गौर करने वाली बात है कि काईओएस टेक्नोलॉजीज़ ने पिछले महीने ही बताया था कि उसने कई टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इनमें Facebook, Twitter और Google भी शामिल हैं। याद रहे कि जियो फोन गूगल असिस्टेंट के स्पेशल एडिशन के साथ आता है।

No comments:

Post a Comment

Reliance Jio launches JioInteract, an AI-based video platform

It seems like Reliance Jio has hopped on the Artifical Intelligence bandwagon as well. The telecom giant launced what it calls as the “w...