एचएमडी ग्लोबल ने भारत में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडीशन) का स्मार्टफोन Nokia 1 लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होने के साथ ही Nokia 1 की बिक्री भी शुरू हो गई है। मालूम हो कि एचएमएचडी ग्लोबल ने Nokia 1 को पिछले बार्सेलोना में हुए महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था।
भारत में एंड्रॉयड गो के साथ आने वाला Nokia 1 पहला फोन है। Nokia 1 को कंपनी ने काफी सस्ता रखा है। इसमें लाइटवेट वर्जन के गूगल एप्स जैसे जीमेल गो, गूगल मैप्स गो दिए गए हैं।
Nokia 1 की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी इसे 5,499 रुपये में लॉन्च कर रही है। यह स्मार्टफोन नोकिया के देशभर में मौजूद विभिन्न आउटलेट्स में उपलब्ध होगा। वहीं, Nokia 1 गाढ़े नीले, वॉर्म रेड रंग में मिलेगा। इसके अलावा इसके कवर भी पेश किए गए हैं। इसकी कीमत 450 रुपये है। अगली स्लाइड में पढ़ें, नोकिया फोन की कीमत और Reliance Jio दे रहा है कैशबैक:
Nokia 1 स्मार्टफोन की कीमत 5499 रुपये है। लेकिन इस फोन पर टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio स्मार्टफोन पर कैशबैक दे रहा है। यह कैशबैक 2200 रुपये का होगा। इस तरह इस फोन की कीमत 3299 रुपये हो जाएगी। एचएमएडी ग्लोबल ने बताया कि ग्राहकों को 60 जीबी का अतिरिक्त डाटा भी इस नेटवर्क पर मिलेगा। वहीं, रेडबस एप द्वारा कराई गई बस की पहली बुकिंग में भी ग्राहक को 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Nokia 1 स्पेसिफिकेशंस:
नोकिया 1 एक डुअल सिम (नैनो) फोन है। इसकी स्क्रीन 4.5 इंच (480*854 पिक्सल) होगी। वहीं, आईपीएस डिस्प्ले नोकिया 1 फोन में मिलेगा। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.1 गीगाहर्टज का क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737एम दिया गया है। वहीं, पांच मेगापिक्सल का रियर कैमरा और दो मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
नोकिया 1 स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात करें तो इसमें आठ जीबी की मेमोरी यूजर को मिलेगी। इस मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह फोन 4जी वोल्ट सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है।
No comments:
Post a Comment