Monday 9 April 2018

हॉनर 10 और मोटो G6 सीरीज के स्मार्टफोन्स 19 अप्रैल को होंगे लॉन्च।।

हुवावै का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 10 की लॉन्चिंग 19 अप्रैल को तय की गई है। चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड ने इस इवेंट के लिए आधिकारिक इन्वाइट भेज दिए हैं। इस फोन में कंपनी की फ्लैगशिप P20 सीरीज के कुछ फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसी के साथ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने G6 सीरीज के अगले जनरेशन के स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 19 अप्रैल को ब्राजील में होने वाले एक इवेंट में अपने इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो जिन स्मार्टफोन को मोटोरोला लॉन्च करेगी उनमें मोटो G6, मोटो G6 प्ले और मोटो G6 प्लस शामिल हैं।

डिजाइन:  लॉन्च से पहले फोन की प्रोमो पिक्चर्स लीक हो चुकी हैं। इसमें इसकी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। इस फोन में सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन के मामले में होगा। हॉनर 10 में P20 प्रो की तरह ट्वाइलाइट सिग्नेचर कलर देखने को मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स:  हॉनर 10 में 5.8 इंच डिस्प्ले के साथ नॉच दिया जा सकता है। उम्मीद है की इस फोन में HiSilicon किरिन 970 चिपसेट दिया जा सकता है।


कैमरा:  इसमें P20 की ही तरह 12MP+20MP के इमेज सेंसर्स का कॉम्बिनेशन दिया जा सकता है। हॉनर 10 में मोनोक्रोम इफेक्ट और Leica ब्रैंडिंग की कमी हो सकती है। इस फोन के कैमरे में AI फीचर्स पर खास ध्यान दिया जाएगा।
चीन में हॉनर 10 के लॉन्च के बाद ही कंपनी स्मार्टफोन का प्रो वर्जन यानि की हॉनर 10 प्रो लॉन्च करेगी। इस फोन को 15 मई को लंदन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किए जाने की खबर है। माना जा रहा है की इस फोन में हुवावै P20 प्रो की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

मोटो G6: संभावित फीचर्स


डिस्प्ले:  मोटो G6 में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल होगा।

रैम और स्टोरेज:  फोन 4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी स्टोहरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध होगा।

प्रोसेसर:  डिवाइस 1.8GHz ऑक्टाै-कोर स्नैफपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर रन करेगा।

ऑपरेटिंग सिस्टम:  फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा

कैमरा:  फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। जबकि, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

बैटरी:  फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।


No comments:

Post a Comment

Reliance Jio launches JioInteract, an AI-based video platform

It seems like Reliance Jio has hopped on the Artifical Intelligence bandwagon as well. The telecom giant launced what it calls as the “w...