मशहूर कैमरा ब्रांड ‘गोप्रो’(GoPro) ने भारत में अपना वॉटरप्रूफ कैमरा लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस एक्शन कैमरा का नाम ‘हीरो’ (HERO) रखा है। कंपनी के मुताबिक ‘गो प्रो हीरो’ 10 मीटर तक की पानी की गहराई में खराब नहीं होगा। ‘हीरो गो प्रो’ में वाइड एंगल व्यू, वॉयस कंट्रोल और स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में कैमरे की बिक्री 2 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर start होगयी है।
भारत में gopro कैमरे की कीमत 18900₹ रखी गयी है।
फीचर्स,
कैमरे में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इसमें 1/2.3 इंच का सीएमओएस सेंसर लगा है।
डिवाइस से 60 एफपीएस और 30 एपपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
कैमरे का आईओएस रेंज 100-1600 का है।
गो प्रो हीरो में 4.95 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 320x480 पिक्सल है।
डिवाइस में 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा 117 ग्राम भारी है।
भारत में gopro कैमरे की कीमत 18900₹ रखी गयी है।
फीचर्स,
कैमरे में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इसमें 1/2.3 इंच का सीएमओएस सेंसर लगा है।
डिवाइस से 60 एफपीएस और 30 एपपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
कैमरे का आईओएस रेंज 100-1600 का है।
गो प्रो हीरो में 4.95 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 320x480 पिक्सल है।
डिवाइस में 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा 117 ग्राम भारी है।
No comments:
Post a Comment