Wednesday, 28 February 2018


HIGHLIGHTS

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस 9 की कीमत 57900₹ होगी। 64 जीबी के साथ
■सैमसंग गैलेक्सी s9+ की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होगी।
■दोनों हैंडसेट के 128 जीबी variant शुरू में जारी नहीं किया जाएगा।

आज के समय में हमने बताया कि सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस 9 + 6 मार्च को एक मीडिया इवेंट में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।अब,सैमसंग के नवीनतम फ्लैगशिपों के भारत की कीमत को प्रकट कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस 9 में एक स्रोत के अनुसार, भारत में आरएस के एमओपी ले जाने के लिए लॉन्च किया जाएगा। 64,900₹ 64 जीबी मॉडल के लिए इस बीच,गैलेक्सी s9 + की कीमत होगी। एंट्री लेवल मॉडल के लिए 64,900₹ गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस 9 + के 256 जीबी वेरिएंट भारत में उपभोक्ताओं के लिए रु. 65,900 और रु. 72,900 के लिए उपलब्ध होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी एस 9 specifications,feature-
गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी एस 9 + की प्रमुख विशेषता प्राथमिक रीअर कैमरा सेंसर पर दोहरी एपर्चर सेट की है, जो एफ/2.4 की शूटिंग के लिए सक्षम है, जब कि फोन में काफी तेज प्रकाश हो सकता है, लेकिन जब फोन कम रोशनी की स्थिति का पता लगा लेता है, तो वह F/1.5 पर स्विच कर सकता है।सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और गैलेक्सी s9+ कैमरा की दूसरी प्रमुख विशेषता यह है कि वह सुपर धीमी गति से करने वाला कैमरा है जो 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।सैमसंग भी एआर इमोजी का परिचय दे रहा है, कुछ महत्वपूर्ण बदलावों के साथ एप्पल के एनीमोजी का जवाब।गैलेक्सी एस 9 जोड़ी सैमसंग exynos 9810 समाज द्वारा संचालित है।आपको एंड्रॉइड ओरेओ का अनुभव बॉक्स और आईपी 68 पानी + धूल प्रतिरोध के रूप में भी मिलता है।कनेक्टिविटी विकल्पों में गिगाबिट LTE dual band wifi फोन में एक समान 8 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा एफ/1.7 सेंसर होता है और 400GB क्षमता तक के कार्ड के साथ माइक्रोएसड स्लॉट के साथ आते हैं।सैमसंग गैलेक्सी एस 9 में 5.8inch qhd + घुमावदार सुपर मॉवेल 18.5: 9 डिस्प्ले, 4 जीबी रैम का रैम, एक 3000mah बैटरी, और एक सुपर स्पीड dual पिक्सेल 12 मेगापिक्सेल ऑटोफोकस एफ/1.5-f/2.4 सेंसर ois के साथ।यह 147.7x68.7x8.5 मिमी का उपाय करता है और 163 ग्राम वजन होता है।


Display - 5.80-inch
Processor - 1.7GHz octa-core
Front Camera - 8-megapixel
Resolution - 1440x2960 pixels
RAM - 4GB
OS Android - 8.0
Storage - 64GB
Rear Camera - 12-megapixel
Battery Capacity - 3000mAh

इस बीच, सैमसंग गैलेक्सी एस 9 + 6.2 इंच की qएचडी + curve super एमोडेड 18.5:9 एलायड, 6 जीबी रैम, एक 3500Mha, dual rear camera, जो कि विशेष रूप से wide angle lense है, जिसका प्रयोग सुपर गति के साथ किया जा सकता है। 12 मेगापिक्सेल का autofocusf/1.5-f/2.4 का एक और टेलीफोटो लेंस के साथ 12 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस एफ/2.4 सेंसर होता है।यह 158.1x73.8x8.5 मिमी उपाय करता है और इसका वजन 189 ग्राम होता है।

Display - 6.20-inch
Processor - 1.7GHz octa-core
Front Camera - 8-megapixel
Resolution - 1440x2960 pixels
RAM - 6GB
OS Android - 8.0
Storage - 64GB
Rear Camera - 12-megapixel

Battery Capacity - 3500mAh

अमेजन का एक और नया फीचर आप सभी के लिए।

23 फरवरी को गूगल ने औपचारिक रूप से आम जनता को अपने फोन पर उच्च गुणवत्ता वाली बढ़ी हुई वास्तविकता का अनुभव किया।इस लॉन्च के कुछ ही समय बाद, अमेज़ॅन ने अपने एंड्रॉइड ऐप को एक नया एआर व्यू सुविधा शुरू कर दिया। AR व्यू के साथ आरंभ करने के लिए, सिर्फ एमाज़ॉन ऐप खोलें, कैमरा आइकॉन पर टैप करें, ऊपर की ओर स्वाइप करें, और उस आइकन को चुनें जिसका नाम "एआर व्यू" है एक बार जब आप ऐसा करते हैं, तो आप अलग-अलग उत्पादों के माध्यम से ब्राउज़ कर सकेंगे और उन्हें अपने घर में रख सकते हैं ताकि वे वास्तविक जीवन के बारे में पता कर    सके।       
एक बार जब आप एक उत्पाद का चयन करते हैं, तो आप इसे अपने घर में एक अलग स्थान पर ले जाने के लिए एक उंगली का उपयोग कर सकते हैं और इसे घुमाने के लिए दो उंगलियों का किसी भी अन्य अनुभव की तरह, आप प्रोडक्ट के चारों ओर घूम सकते हैं और किसी भी कोण से इसे देख सकते हैं कि ये आपके स्थान पर कैसे उपयुक्त है।
अमेजन का कहना है कि वर्तमान में "करोड़ों उत्पादों" के साथ उनकी "सबसे अधिक लोकप्रिय श्रेणियों" के साथ काम करता है और हर एक सप्ताह को देखने के लिए नए आइटम्स का समर्थन किया जाता है।

Tuesday, 27 February 2018

लॉन्च हुआ विश्व का पहला 'एंडरॉयड गो' स्मार्टफोन, इंडियन यूजर्स के लिए बना है खास


गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने साल 2017 में अपने भारत दौरे के दौरान कहा था कि भारत विश्व मोबाईल बाजार का इतना बड़ा बाजार है कि यहां बेहद ही कम कीमत पर स्मार्टफोन उपलब्ध होने चाहिए। गूगल की ओर यह घोषणा भी की गई ​थी कि कंपनी जल्द ही ‘एंडरॉयड गो’ आधारित ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आएगी जो अपने खास आॅपरेटिंग सिस्टम के चलते कम स्पे​सिफिकेशन्स में भी बेहतरीन परफार्मेंस देंगे। वहीं अब विश्व का पहला एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है।

मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 के शुरू होने से ठीक पहले टेक कंपनी अल्काटेल ने एंडरॉयड ओरियो (गो) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को अल्काटेल 1एक्स नाम दिया है। अल्काटेल की ओर से 1एक्स के साथ ही अल्काटेल 5, 3 और 1 सीरीज़ में भी स्मार्टफोन पेश किये गए हैं। अल्काटेल 1एक्स की बात करें तो यह फोन बेहद ही हल्के आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो लो स्पेसिफिकेशन्स् के बावजूद फास्ट व लैग फ्री परफॉर्मेंस देता है। इस फोन में मौजूद गूगल ऐप्स कम रैम व मैमारी होने पर भी स्मूथ कार्य करने में सक्षम है।
स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स की बात करें तो यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है तथा इसमें 960 x 480 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.3-इंच की डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड ओरियो (गो एडिशन) के साथ ही 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटीके6580 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन में 1जीबी की रैम व 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

#शाओमी ने किया खुद का टी वी लांच l

शाओमी द्वारा हाल ही में हिंदुस्तान में रेडमी नोट 5 व नोट 5 प्रो के साथ लॉन्च किए गए की भी गुरुवार को पहली फ्लैश सेल है. सेल की आरंभ दोपहर 12 बजे से एमआई। कॉम व फ्लिपकार्ट पर होगी. इस एलईडी टीवी में 55 इंच की डिस्प्ले है.टीवी में एल्यूमिनियम का फ्रेम व स्टैंड है जो कि 4.9 एमएम अल्ट्रा थीन है.


कंपनी के दावे के मुताबिक यह टीवी सैमसंग गैलेक्सी एस 8 से भी पतला व एक सिक्के के मोटाई का है. कंपनी का दावा है कि यह संसार का सबसे पतला टीवी है. इस टीवी में भी फोन जैसा बेजल (किनारा) नहीं होगा.इस टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी रिजॉल्यूशन मिलेगा.
इसमें एचडीआर सपोर्ट भी मिलेगा. इसमें 2 जीबी रैम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 मिलेगा. वहीं कंपनी ने वीडियो कंटेंट के लिए हॉटस्टार, वूट, सोनी लाइव व हंगामा जैसी कंपनियों से पार्टनरशिप की है.इसमें एक पैचवॉल फीचर है जिसकी मदद से आप वीडियो कंटेंट को टीवी के होम स्क्रीन पर रख सकेंगे.
टीवी के साथ 11 बटन वाला रिमोट भी मिलेगा. इस रिमोट से ही आप सेटअप बॉक्स को भी कंट्रोल कर सकेंगे. यानी आपको दो रिमोट की आवश्यकता नहीं होगी. इस टीवी की मूल्य 39,999 रुपये है.लॉन्चिंग के साथ कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं.

XIAOMI REDMI NOTE 5 PRO REVIEW

Xiaomi Redmi Note 5 Pro Smartphone: Redmi Note 5 को कंपनी ने सबसे पहले चीन में लॉन्च करने के बजाए भारत में लॉन्च किया। मतलब इस फोन का ग्लोबल डेब्यू भारत में हुआ, चीन में नहीं। रेडमी नोट 5 प्रो में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रेगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा भी दिया गया है। वहीं इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इतना सब लेने के लिए अपनी जेब तो थोड़ी सी ढीली करनी पड़ेगी। कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले भी 18:9 के आस्पेक्ट रेश्यो वाली है। वहीं इसमें 1.8 गीगाहर्ड्ज क्लॉक स्पीड का प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
इसमें 4GB और 6GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें रियर में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और एक मेगापिक्सल का है। वहीं इसके रियर और फ्रंट में LED फ्लैश लाइट दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। यह फोन कंपनी के MIUI 9 और गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 पर काम करता है।

Redmi Note 5 Pro कीमत: इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है।

Redmi Note 5 Pro डिजाइन: इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें नोट 4 को देखते हुए सबसे बड़े दो बदलाव हैं। एक 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका आसपेक्ट रेशयो 18:9 है जबकि रेडमी नोट 4 में 16:9 आसपेक्ट रेशयो वाली डिस्प्ले है। नोट 5 Pro की डिस्प्ले में बटन दिए गए हैं, जबकि नोट 4 में बेजल पर बटन दिए गए हैं। वहीं नोट 5 Pro की डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन नोट 4 से ज्यादा है। बॉडी की बात करें तो नोट 4 और नोट 5 Pro में मेटल बॉडी दी गई है। डिस्प्ले के साथ ही नोट 5 Pro का साइज भी नोट 4 से बड़ा है। रेडमी नोट 5 ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड, और ब्लू कलर में आया है। वहीं दूसरा बदलवा कैमरे का है। इसमें डुअल कैमरा है। जो बिलकुल Apple iPhone X की तरह दिखाई देता है।

Monday, 26 February 2018

मोबाइल नेटवर्किंग सिस्टम

पहली व्यावसायिक रूप से स्वचालित सेलुलर नेटवर्क (1 जी जेनरेटर) का प्रारंभ, जापान में निप्पॉन टेलीग्राफ और टेलीफोन (एनटीटी) द्वारा 1979 में शुरू किया गया था। शुरू में टोक्यो के महानगरीय क्षेत्र में पांच वर्षों के भीतर, जापान की संपूर्ण जनसंख्या को कवर करने के लिए एनटीटी नेटवर्क का विस्तार किया गया और यह पहला राष्ट्रव्यापी 1 जी नेटवर्क बन गया।


1. 1जी नेटवर्क- यह 1980 के दसक में प्रारंभ किया गया जो, की यह एनालॉग सिग्नल पे work करता था,उस समय मे डिजिटल सिग्नल नही हुआ करते थे इसका मतलब ये केवल voice calling के लिए ही उपयोग में आते थे इस नेटवर्क में sms नही भेजा जा सकता था।

2. 2जी नेटवर्क- 1जी नेटवर्क के ठीक 10 साल बाद इसका खोज हुआ,इस नेटवर्क के दौरान हम sms भेज पाते थे और इसी नेटवर्क में ही इंटरनेट की सुरुवात हुई इस नेटवर्क में डेटा speed 64केबीपीएस के आसपास थी जो कि बहुत कम थी।
इसके बाद 2.5जी launch किया गया जो कि थोड़ी फ़ास्ट स्पीड थी जो कि computer में browsing करने में आसानी होती थी ,फिर करीब 5साल बाद 2.75जी आया जो कि EDGE नेटवर्क पर कार्य करता था इसकी स्पीड 128केबीपीएस के लगभग थी।

3.3जी नेटवर्क- इस नेटवर्क में हमे calling, sms, यूट्यूब स्ट्रीमिंग, के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिली जो कि बहुत ही शानदार था और इस नेटवर्क की स्पीड लगभग 2000केबीपीएस थी।

4.4जी नेटवर्क- इस नेटवर्क की सुरुवात 2008-09 में हुई जो कि बहुत ही अद्भुत है इसे 4जी 
LTE(LONG TERM EVALUTION) भी कहते है। ये ip based प्रोटोकॉल है, इस नेटवर्क से काफी मदद मिली जिससे आज पूरा भारत देश डिजिटल हो पाया हैं।
आने वाले समय में 5जी ,6जी नेटवर्क आने है जो कि हमारे लिए लाभप्रद होगा।

Reliance Jio launches JioInteract, an AI-based video platform

It seems like Reliance Jio has hopped on the Artifical Intelligence bandwagon as well. The telecom giant launced what it calls as the “w...