Tuesday 27 February 2018

XIAOMI REDMI NOTE 5 PRO REVIEW

Xiaomi Redmi Note 5 Pro Smartphone: Redmi Note 5 को कंपनी ने सबसे पहले चीन में लॉन्च करने के बजाए भारत में लॉन्च किया। मतलब इस फोन का ग्लोबल डेब्यू भारत में हुआ, चीन में नहीं। रेडमी नोट 5 प्रो में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रेगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा भी दिया गया है। वहीं इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इतना सब लेने के लिए अपनी जेब तो थोड़ी सी ढीली करनी पड़ेगी। कंपनी ने इसके 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं। दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले भी 18:9 के आस्पेक्ट रेश्यो वाली है। वहीं इसमें 1.8 गीगाहर्ड्ज क्लॉक स्पीड का प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
इसमें 4GB और 6GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें रियर में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और एक मेगापिक्सल का है। वहीं इसके रियर और फ्रंट में LED फ्लैश लाइट दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। यह फोन कंपनी के MIUI 9 और गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 पर काम करता है।

Redmi Note 5 Pro कीमत: इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है।

Redmi Note 5 Pro डिजाइन: इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें नोट 4 को देखते हुए सबसे बड़े दो बदलाव हैं। एक 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका आसपेक्ट रेशयो 18:9 है जबकि रेडमी नोट 4 में 16:9 आसपेक्ट रेशयो वाली डिस्प्ले है। नोट 5 Pro की डिस्प्ले में बटन दिए गए हैं, जबकि नोट 4 में बेजल पर बटन दिए गए हैं। वहीं नोट 5 Pro की डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन नोट 4 से ज्यादा है। बॉडी की बात करें तो नोट 4 और नोट 5 Pro में मेटल बॉडी दी गई है। डिस्प्ले के साथ ही नोट 5 Pro का साइज भी नोट 4 से बड़ा है। रेडमी नोट 5 ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड, और ब्लू कलर में आया है। वहीं दूसरा बदलवा कैमरे का है। इसमें डुअल कैमरा है। जो बिलकुल Apple iPhone X की तरह दिखाई देता है।

No comments:

Post a Comment

Reliance Jio launches JioInteract, an AI-based video platform

It seems like Reliance Jio has hopped on the Artifical Intelligence bandwagon as well. The telecom giant launced what it calls as the “w...