Thursday, 12 April 2018

जियो ने सोडेक्सो के साथ की पार्टनरशिप, ग्राहकों को होंगे ये बंपर फायदे

रिलायंस जियो और सोडेक्सो ने आज साझेदारी की घोषणा की। जियो और सोडेक्सो
भारतीयों के लिए एक समृद्ध डिजिटल इको सिस्टम बनाने के लिए अपनी ताकत लगाएंगे। सोडेक्सो विभिन्न संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को मील पास के जरिए फायदा पहुंचाने के मामले में सबसे अग्रणी कंपनी है।
Jio money (जोकि जियो payments बैंक लिमिटेड का वॉलेट है) अब सोडेक्सो मील कार्ड के साथ जुड़ गया है। जिससे अब सोडेक्सो कार्ड धारक डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। इस साझेदारी की वजह से सोडेक्सो स्वीकार करने वाले हजारों सोडेक्सो मर्चेंट्स जैसे किराने की दुकानों, कियोस्क , restorent और कैफे अब डिजिटल भुगतान स्वीकार कर सकेंगे।


सोडेक्सो मील पास को जियोमनी ऐप से जोड़ा जा सकता है, जिससे कभी भी, कहीं भी तुरंत भुगतान किया जा सकता है। इससे पूरे भारत में जियोमनी के उपयोगकर्ताओं को एक अतिरिक्त डिजिटल लेनदेन विकल्प हासिल होगा। उपभोक्ताओं को अब भोजन और गैर-अल्कोहलिक पेय खरीदने के लिए सोडेक्सो का कार्ड रखने की जरूरत खत्म हो जाएगी। वे आसानी से सोडेक्सो मील कार्ड बैलेंस को जियोमनी ऐप में जोड़ सकते हैं और इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। दोनों ब्रांडों द्वारा प्रस्तुत सेवाओं को अपनाने के लिए जियो और सोडेक्सो एक साथ काम करना जारी रखेंगे।
इस मौके पर बोलते हुए जियो मनी के  बिजनेस हेड, अनिरबन एस मुखर्जी ने कहा कि, "हर भारतीय को डिजिटल टेक्नोलॉजी का लाभ मिले और साथ ही वे डिजिटल लाइफ का भरपूर मजा ले सके इसीलिए जियो और सोडेक्सो ने साझेदारी की है। यह साझेदारी भारत में जियोमनी और सोडेक्सो दोनों के उपयोगकर्ताओं के लिए नए डिजिटल लेनदेन का विकल्प होगी। आगे जाकर दोनों ब्रांड सहयोग बढ़ाने और भारत के बढ़ते डिजिटल इको सिस्टम में अपनी पहुंच और उपस्थिति का विस्तार करेंगे। "
स्टेफेन मिशेलिन, सीईओ सोडेक्सो बेनिफिट्स एंड फायर्ड सर्विसेज इंडिया ने कहा कि,  "सोडेक्सो में हम सोडेक्सो मील कार्ड का उपयोग करने के नए तरीकों का विस्तार करके उपभोक्ता अनुभव को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करते हैं। हमारा प्रयास हमारे 30 लाख दैनिक उपयोगकर्ताओं के लिए खुदरा अनुभव को बेहतर बनाना है।"
इसे मुंबई में लॉन्च किया जा चुका है और उपभोक्ताओं प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है। कुछ ही समय में पूरे देश भर में सोडेक्सो स्वीकार करने वाले वेंडर जियोमनी सॉल्युशन को स्वीकार करेंगे। जियोमनी और सोडेक्सो के बीच यह साझेदारी पूरे देश के भुगतान परिदृश्य में एक व्यापक बदलाव लाएगी।

फुल व्यू डिस्प्ले के साथ हुवावै Y6 2018 लॉन्च, पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स //

हुवावै ने P20 सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद किफायती Y6 (2018) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन में 18:9 आस्पेक्ट यानि की फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसकी खासियत इसका फेस अनलॉक फीचर, स्पीकर आउटपुट हैं। फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

हुवावै Y6 (2018) स्पेसिफिकेशन्स:  फोन में 5.7 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और सुरक्षा के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 SoC के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है।


कैमरा:  फोटोग्राफी के मामले में, फोन में सिंगल सेंसर सिस्टम दिया गया है। इसमें 13MP का एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा के लिए भी एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन ब्लू, बालक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

Monday, 9 April 2018

हॉनर 10 और मोटो G6 सीरीज के स्मार्टफोन्स 19 अप्रैल को होंगे लॉन्च।।

हुवावै का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 10 की लॉन्चिंग 19 अप्रैल को तय की गई है। चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड ने इस इवेंट के लिए आधिकारिक इन्वाइट भेज दिए हैं। इस फोन में कंपनी की फ्लैगशिप P20 सीरीज के कुछ फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसी के साथ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने G6 सीरीज के अगले जनरेशन के स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 19 अप्रैल को ब्राजील में होने वाले एक इवेंट में अपने इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो जिन स्मार्टफोन को मोटोरोला लॉन्च करेगी उनमें मोटो G6, मोटो G6 प्ले और मोटो G6 प्लस शामिल हैं।

डिजाइन:  लॉन्च से पहले फोन की प्रोमो पिक्चर्स लीक हो चुकी हैं। इसमें इसकी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। इस फोन में सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन के मामले में होगा। हॉनर 10 में P20 प्रो की तरह ट्वाइलाइट सिग्नेचर कलर देखने को मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स:  हॉनर 10 में 5.8 इंच डिस्प्ले के साथ नॉच दिया जा सकता है। उम्मीद है की इस फोन में HiSilicon किरिन 970 चिपसेट दिया जा सकता है।


कैमरा:  इसमें P20 की ही तरह 12MP+20MP के इमेज सेंसर्स का कॉम्बिनेशन दिया जा सकता है। हॉनर 10 में मोनोक्रोम इफेक्ट और Leica ब्रैंडिंग की कमी हो सकती है। इस फोन के कैमरे में AI फीचर्स पर खास ध्यान दिया जाएगा।
चीन में हॉनर 10 के लॉन्च के बाद ही कंपनी स्मार्टफोन का प्रो वर्जन यानि की हॉनर 10 प्रो लॉन्च करेगी। इस फोन को 15 मई को लंदन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किए जाने की खबर है। माना जा रहा है की इस फोन में हुवावै P20 प्रो की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

मोटो G6: संभावित फीचर्स


डिस्प्ले:  मोटो G6 में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल होगा।

रैम और स्टोरेज:  फोन 4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी स्टोहरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध होगा।

प्रोसेसर:  डिवाइस 1.8GHz ऑक्टाै-कोर स्नैफपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर रन करेगा।

ऑपरेटिंग सिस्टम:  फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा

कैमरा:  फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। जबकि, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

बैटरी:  फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।


Saturday, 7 April 2018

भारत में लॉन्च हुआ GoPro HERO एक्शन कैमरा, 10 मीटर तक पानी में करेगा काम।

मशहूर कैमरा ब्रांड ‘गोप्रो’(GoPro) ने भारत में अपना वॉटरप्रूफ कैमरा लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस एक्शन कैमरा का नाम ‘हीरो’ (HERO) रखा है। कंपनी के मुताबिक ‘गो प्रो हीरो’ 10 मीटर तक की पानी की गहराई में खराब नहीं होगा। ‘हीरो गो प्रो’ में वाइड एंगल व्यू, वॉयस कंट्रोल और स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में कैमरे की बिक्री 2 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर start होगयी है।

भारत में gopro कैमरे की कीमत 18900₹ रखी गयी है।

फीचर्स,
कैमरे में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इसमें 1/2.3 इंच का सीएमओएस सेंसर लगा है।
डिवाइस से 60 एफपीएस और 30 एपपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
कैमरे का आईओएस रेंज 100-1600 का है।
गो प्रो हीरो में 4.95 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 320x480 पिक्सल है।
डिवाइस में 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा 117 ग्राम भारी है।

Thursday, 5 April 2018

मोबाइल और लैपटॉप के लिए इंटेल ने लॉन्च किया आई9 प्रोसेसर, जानें क्या है खास |


इंटेल ने पहले कोर आई9 प्रोसेसर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे मोबाइल और लैपटॉप के लिए लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये अब तक का सबसे तेज और आई परफॉर्मिंग लैपटॉप प्रोसेसर है।
बीजिंग में हुए एक इवेंट में इंटेल ने अपना नया फ्लैगशिप कोर i9-8950HK लैपटॉप प्रोसेसर लॉन्च किया। प्रोसेसर की खासियतों में से एक इसका ड्यूल वर्किंग मोड है। उदाहरण के रूप में, गेमिंग के लिए यह सबसे अच्छा सिंगल कोर प्रोसेसर है, जिसके फ्रैम रेट पुराने प्रोसेसर के मुकाबले बढ़ाए गए हैं। वहीं भारी एप्लिकेशन के लिए यह सबसे अच्छा मल्टीकोर प्रोसेसर है।
Core i9-8950HK प्रोसेसर में 6 कोर के साथ हाईपर थ्रेडिंग दी गई है जिसमें 12 थ्रेड्स शामिल हैं। प्रोसेसर में 12 एमबी का ‘कैश’ मेमोरी भी दिया गया है। Core i9-8950HK प्रोसेसर में 2.9GHz का बेस क्लॉक स्पीड दिया गया है। इसके साथ 4.8GHz का सिंगल कोर टर्बो बुस्ट स्पीड दिया गया है।
इंटेल ने एक नए फीचर में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस फीचर का नाम ‘थर्मल वेलोसिटी बूस्ट’ है। यह फीचर CPU की क्लॉक स्पीड को बढ़ा देता है(तब जब थर्मल और पॉवर कंडीशन उपयुक्त हो। यह ऑटोमेटिक एक्सएफआर फीचर की तरह ही है जिसे AMD Ryzen प्रोसेसर देता आया है।
इंटेल ने एक डेमो में बताया कि कैसे इसके 6 कोर और 12 थ्रेड्स गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान काम करते हैं। Core i9-8950HK प्रोसेसर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एक नए लेवल पर पहुंचाया है, जहां अब यूजर्स को रियल टाइम में बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।
इंटेल के मुताबिक Core i7-7820HK processor के मुकाबले Core i9-8950HK प्रोसेसर में 41 फीसदी बेहतर गेम एक्सपीरियंस मिलेगा। जबकि 59 फीसदी ज्यादा तेज 4K वीडियो एडिटिंग हो सकेगी।


इंटेल के नए प्रोसेसर पर यूजर्स की निगाहें अभी से टिक गईं हैं। इंटेल के दावों को अगर सही माना जाए तो अब डिजाइनिंग, गैमिंग और दूसरे बड़े एप्लिकेशन में आपको बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि इस प्रोसेसर की भारतीय बाजार में क्या कीमत होगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

Tuesday, 3 April 2018

आ रहा है फ्लैगशिप का बाप वनप्लस 6, कंपनी किया टीज़र जारी, फोन को बताया सुपर फास्ट !

काफी समय से वनप्लस के आगामी स्मार्टफोन वनप्लस 6 को लेकर लीक्स सामनें आ रहे थे। कुछ दिनों पहले ही वनप्लस 6 को भारतीय ब्यूरो आॅफ इंडिया स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन वेबसाइट (बीआईएस) पर देखा गया था, जिसके बाद यह बात पक्की हो गई थी कि यह फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। वहीं आज वनप्लस कंपनी ने स्वयं अपने इस आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 से पर्दा उठा दिया है। वनप्लस ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक टीज़र जारी कर वनप्लस 6 के आने की घोषणा कर दी है।

वनप्लस यूएस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक टीज़र जारी किया है जिसमें ‘6 रेडी’ लिखा गया है। यानि अब जल्द ही वनप्लस 6 लॉन्च होने वाला है। यह टीज़र 4 सेकेंड का है जिसमें ‘द स्पीड यू नीड’ के साथ ही ‘6’ लिखा हुआ है। इस टीजर से यह भी पुष्टि होती है कि वनप्लस का आने वाला स्मार्टफोन वनप्लस 6 बेहद ही फास्ट प्रोसेसिंग करने वाला स्मार्टफोन होगा। वहीं वनप्लस 6 की स्पेसिफिकेशन्स की दमदार मानी जा रही है।

वनप्लस 6 को लेकर अब तक सामनें आए लीक्स पर गौर करें तो यह फोन एप्पल आईफोन 10 की ही तरह बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का होगा तथा इसमें 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.28-इंच की एमोलेड डिसप्ले दी जा सकती है। फ्रंट पैनल पर मौजूद सेल्फी कैमरे के साथ ही फेस रेक्ग्नेशन और एआई फीचर भी मौजूद होंगे।

लीक्स के अनुसार वनप्लस 6 को दो रैम वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इनमें 6जीबी रैम और 8जीबी रैम मैमारी होगी तथा स्टोरेज आॅप्शन्स में 64जीबी स्टोरेज, 128जीबी मैमोरी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन में 20-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरे देखने को मिलेगा तथा माना जा रहा है कि यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड ओरियो वर्ज़न के सा​थ क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट 845 पर रन करेगा।

वनप्लस 6 का टीज़र सामनें आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह फोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बीआईएस पर इस फोन को देखे जाने के बाद इस फोन के भारत में भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि वनप्लस 6 की शुरूआती कीमत 40,000 रुपये के करीब होगी। बहरहाल वनप्लस 6 की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स, डिजाईन और फोन के लॉन्च को लेकर वनप्लस कंपनी की अगली घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

Reliance Jio launches JioInteract, an AI-based video platform

It seems like Reliance Jio has hopped on the Artifical Intelligence bandwagon as well. The telecom giant launced what it calls as the “w...