Thursday, 3 May 2018

Reliance Jio launches JioInteract, an AI-based video platform


It seems like Reliance Jio has hopped on the Artifical Intelligence bandwagon as well. The telecom giant launced what it calls as the “world’s first Artificial Intelligence (AI) based brand engagement platform – JioInteract”. JioInteract is an AI-based platform which listens to users’ questions and responds accordingly. JioInteract has an auto-learning feature -- it follows the principles of AI and machine learning -- that helps improve the answering accuracy.

Among the many features that will be available JioInteract, Live Video Call is where users can chat with celebrities. In a press release issued by the company, it further revealed that services such as video call centres, video catalogue, and virtual showrooms will soon be added. JioInteract could be used as a tool for movie promotion as it is doing with its Live Video Call service.
To give an idea of how the platform will work – for movie promotions and users – it has roped in Amitabh Bachchan to promote the actor’s latest movie. Live Video call will allow Jio and other smartphone subscribers to make a video call with Amitabh Bachchan anytime during the day, starting on 4th May 2018. One has download the MyJio app to access this feature. On the app, there’s a JioInteract icon where users can start the video call and chat with the Bollywood actor.

The company has also added the Share option where subscribers can also share their video call experience with their family and friends.

Relaince Jio is positioning JioInteract as VCBaaS (Video Call Bot as a Service) which uses multimedia capabilities along with AI and video call technologies. The company, in its press release, stated that it has plans to take it to B2C space. Reliance Jio is also looking to tap into the developer ecosystem as it intends to create applications like virtual showrooms and product demonstrations.

Thursday, 12 April 2018

जियो ने सोडेक्सो के साथ की पार्टनरशिप, ग्राहकों को होंगे ये बंपर फायदे

रिलायंस जियो और सोडेक्सो ने आज साझेदारी की घोषणा की। जियो और सोडेक्सो
भारतीयों के लिए एक समृद्ध डिजिटल इको सिस्टम बनाने के लिए अपनी ताकत लगाएंगे। सोडेक्सो विभिन्न संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को मील पास के जरिए फायदा पहुंचाने के मामले में सबसे अग्रणी कंपनी है।
Jio money (जोकि जियो payments बैंक लिमिटेड का वॉलेट है) अब सोडेक्सो मील कार्ड के साथ जुड़ गया है। जिससे अब सोडेक्सो कार्ड धारक डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। इस साझेदारी की वजह से सोडेक्सो स्वीकार करने वाले हजारों सोडेक्सो मर्चेंट्स जैसे किराने की दुकानों, कियोस्क , restorent और कैफे अब डिजिटल भुगतान स्वीकार कर सकेंगे।


सोडेक्सो मील पास को जियोमनी ऐप से जोड़ा जा सकता है, जिससे कभी भी, कहीं भी तुरंत भुगतान किया जा सकता है। इससे पूरे भारत में जियोमनी के उपयोगकर्ताओं को एक अतिरिक्त डिजिटल लेनदेन विकल्प हासिल होगा। उपभोक्ताओं को अब भोजन और गैर-अल्कोहलिक पेय खरीदने के लिए सोडेक्सो का कार्ड रखने की जरूरत खत्म हो जाएगी। वे आसानी से सोडेक्सो मील कार्ड बैलेंस को जियोमनी ऐप में जोड़ सकते हैं और इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। दोनों ब्रांडों द्वारा प्रस्तुत सेवाओं को अपनाने के लिए जियो और सोडेक्सो एक साथ काम करना जारी रखेंगे।
इस मौके पर बोलते हुए जियो मनी के  बिजनेस हेड, अनिरबन एस मुखर्जी ने कहा कि, "हर भारतीय को डिजिटल टेक्नोलॉजी का लाभ मिले और साथ ही वे डिजिटल लाइफ का भरपूर मजा ले सके इसीलिए जियो और सोडेक्सो ने साझेदारी की है। यह साझेदारी भारत में जियोमनी और सोडेक्सो दोनों के उपयोगकर्ताओं के लिए नए डिजिटल लेनदेन का विकल्प होगी। आगे जाकर दोनों ब्रांड सहयोग बढ़ाने और भारत के बढ़ते डिजिटल इको सिस्टम में अपनी पहुंच और उपस्थिति का विस्तार करेंगे। "
स्टेफेन मिशेलिन, सीईओ सोडेक्सो बेनिफिट्स एंड फायर्ड सर्विसेज इंडिया ने कहा कि,  "सोडेक्सो में हम सोडेक्सो मील कार्ड का उपयोग करने के नए तरीकों का विस्तार करके उपभोक्ता अनुभव को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करते हैं। हमारा प्रयास हमारे 30 लाख दैनिक उपयोगकर्ताओं के लिए खुदरा अनुभव को बेहतर बनाना है।"
इसे मुंबई में लॉन्च किया जा चुका है और उपभोक्ताओं प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही है। कुछ ही समय में पूरे देश भर में सोडेक्सो स्वीकार करने वाले वेंडर जियोमनी सॉल्युशन को स्वीकार करेंगे। जियोमनी और सोडेक्सो के बीच यह साझेदारी पूरे देश के भुगतान परिदृश्य में एक व्यापक बदलाव लाएगी।

फुल व्यू डिस्प्ले के साथ हुवावै Y6 2018 लॉन्च, पढ़ें स्पेसिफिकेशन्स //

हुवावै ने P20 सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद किफायती Y6 (2018) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन में 18:9 आस्पेक्ट यानि की फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसकी खासियत इसका फेस अनलॉक फीचर, स्पीकर आउटपुट हैं। फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

हुवावै Y6 (2018) स्पेसिफिकेशन्स:  फोन में 5.7 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और सुरक्षा के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 SoC के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है।


कैमरा:  फोटोग्राफी के मामले में, फोन में सिंगल सेंसर सिस्टम दिया गया है। इसमें 13MP का एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरा के लिए भी एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन ब्लू, बालक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।

Monday, 9 April 2018

हॉनर 10 और मोटो G6 सीरीज के स्मार्टफोन्स 19 अप्रैल को होंगे लॉन्च।।

हुवावै का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर 10 की लॉन्चिंग 19 अप्रैल को तय की गई है। चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड ने इस इवेंट के लिए आधिकारिक इन्वाइट भेज दिए हैं। इस फोन में कंपनी की फ्लैगशिप P20 सीरीज के कुछ फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसी के साथ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने G6 सीरीज के अगले जनरेशन के स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 19 अप्रैल को ब्राजील में होने वाले एक इवेंट में अपने इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। खबरों की मानें तो जिन स्मार्टफोन को मोटोरोला लॉन्च करेगी उनमें मोटो G6, मोटो G6 प्ले और मोटो G6 प्लस शामिल हैं।

डिजाइन:  लॉन्च से पहले फोन की प्रोमो पिक्चर्स लीक हो चुकी हैं। इसमें इसकी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। इस फोन में सबसे बड़ा बदलाव डिजाइन के मामले में होगा। हॉनर 10 में P20 प्रो की तरह ट्वाइलाइट सिग्नेचर कलर देखने को मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स:  हॉनर 10 में 5.8 इंच डिस्प्ले के साथ नॉच दिया जा सकता है। उम्मीद है की इस फोन में HiSilicon किरिन 970 चिपसेट दिया जा सकता है।


कैमरा:  इसमें P20 की ही तरह 12MP+20MP के इमेज सेंसर्स का कॉम्बिनेशन दिया जा सकता है। हॉनर 10 में मोनोक्रोम इफेक्ट और Leica ब्रैंडिंग की कमी हो सकती है। इस फोन के कैमरे में AI फीचर्स पर खास ध्यान दिया जाएगा।
चीन में हॉनर 10 के लॉन्च के बाद ही कंपनी स्मार्टफोन का प्रो वर्जन यानि की हॉनर 10 प्रो लॉन्च करेगी। इस फोन को 15 मई को लंदन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किए जाने की खबर है। माना जा रहा है की इस फोन में हुवावै P20 प्रो की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

मोटो G6: संभावित फीचर्स


डिस्प्ले:  मोटो G6 में 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल होगा।

रैम और स्टोरेज:  फोन 4जीबी रैम और 32जीबी/64जीबी स्टोहरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध होगा।

प्रोसेसर:  डिवाइस 1.8GHz ऑक्टाै-कोर स्नैफपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर रन करेगा।

ऑपरेटिंग सिस्टम:  फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा

कैमरा:  फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा। जबकि, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

बैटरी:  फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।


Saturday, 7 April 2018

भारत में लॉन्च हुआ GoPro HERO एक्शन कैमरा, 10 मीटर तक पानी में करेगा काम।

मशहूर कैमरा ब्रांड ‘गोप्रो’(GoPro) ने भारत में अपना वॉटरप्रूफ कैमरा लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस एक्शन कैमरा का नाम ‘हीरो’ (HERO) रखा है। कंपनी के मुताबिक ‘गो प्रो हीरो’ 10 मीटर तक की पानी की गहराई में खराब नहीं होगा। ‘हीरो गो प्रो’ में वाइड एंगल व्यू, वॉयस कंट्रोल और स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में कैमरे की बिक्री 2 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर start होगयी है।

भारत में gopro कैमरे की कीमत 18900₹ रखी गयी है।

फीचर्स,
कैमरे में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इसमें 1/2.3 इंच का सीएमओएस सेंसर लगा है।
डिवाइस से 60 एफपीएस और 30 एपपीएस पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
कैमरे का आईओएस रेंज 100-1600 का है।
गो प्रो हीरो में 4.95 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 320x480 पिक्सल है।
डिवाइस में 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा 117 ग्राम भारी है।

Thursday, 5 April 2018

मोबाइल और लैपटॉप के लिए इंटेल ने लॉन्च किया आई9 प्रोसेसर, जानें क्या है खास |


इंटेल ने पहले कोर आई9 प्रोसेसर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे मोबाइल और लैपटॉप के लिए लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये अब तक का सबसे तेज और आई परफॉर्मिंग लैपटॉप प्रोसेसर है।
बीजिंग में हुए एक इवेंट में इंटेल ने अपना नया फ्लैगशिप कोर i9-8950HK लैपटॉप प्रोसेसर लॉन्च किया। प्रोसेसर की खासियतों में से एक इसका ड्यूल वर्किंग मोड है। उदाहरण के रूप में, गेमिंग के लिए यह सबसे अच्छा सिंगल कोर प्रोसेसर है, जिसके फ्रैम रेट पुराने प्रोसेसर के मुकाबले बढ़ाए गए हैं। वहीं भारी एप्लिकेशन के लिए यह सबसे अच्छा मल्टीकोर प्रोसेसर है।
Core i9-8950HK प्रोसेसर में 6 कोर के साथ हाईपर थ्रेडिंग दी गई है जिसमें 12 थ्रेड्स शामिल हैं। प्रोसेसर में 12 एमबी का ‘कैश’ मेमोरी भी दिया गया है। Core i9-8950HK प्रोसेसर में 2.9GHz का बेस क्लॉक स्पीड दिया गया है। इसके साथ 4.8GHz का सिंगल कोर टर्बो बुस्ट स्पीड दिया गया है।
इंटेल ने एक नए फीचर में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस फीचर का नाम ‘थर्मल वेलोसिटी बूस्ट’ है। यह फीचर CPU की क्लॉक स्पीड को बढ़ा देता है(तब जब थर्मल और पॉवर कंडीशन उपयुक्त हो। यह ऑटोमेटिक एक्सएफआर फीचर की तरह ही है जिसे AMD Ryzen प्रोसेसर देता आया है।
इंटेल ने एक डेमो में बताया कि कैसे इसके 6 कोर और 12 थ्रेड्स गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान काम करते हैं। Core i9-8950HK प्रोसेसर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एक नए लेवल पर पहुंचाया है, जहां अब यूजर्स को रियल टाइम में बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।
इंटेल के मुताबिक Core i7-7820HK processor के मुकाबले Core i9-8950HK प्रोसेसर में 41 फीसदी बेहतर गेम एक्सपीरियंस मिलेगा। जबकि 59 फीसदी ज्यादा तेज 4K वीडियो एडिटिंग हो सकेगी।


इंटेल के नए प्रोसेसर पर यूजर्स की निगाहें अभी से टिक गईं हैं। इंटेल के दावों को अगर सही माना जाए तो अब डिजाइनिंग, गैमिंग और दूसरे बड़े एप्लिकेशन में आपको बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि इस प्रोसेसर की भारतीय बाजार में क्या कीमत होगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

Tuesday, 3 April 2018

आ रहा है फ्लैगशिप का बाप वनप्लस 6, कंपनी किया टीज़र जारी, फोन को बताया सुपर फास्ट !

काफी समय से वनप्लस के आगामी स्मार्टफोन वनप्लस 6 को लेकर लीक्स सामनें आ रहे थे। कुछ दिनों पहले ही वनप्लस 6 को भारतीय ब्यूरो आॅफ इंडिया स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन वेबसाइट (बीआईएस) पर देखा गया था, जिसके बाद यह बात पक्की हो गई थी कि यह फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। वहीं आज वनप्लस कंपनी ने स्वयं अपने इस आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 से पर्दा उठा दिया है। वनप्लस ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक टीज़र जारी कर वनप्लस 6 के आने की घोषणा कर दी है।

वनप्लस यूएस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक टीज़र जारी किया है जिसमें ‘6 रेडी’ लिखा गया है। यानि अब जल्द ही वनप्लस 6 लॉन्च होने वाला है। यह टीज़र 4 सेकेंड का है जिसमें ‘द स्पीड यू नीड’ के साथ ही ‘6’ लिखा हुआ है। इस टीजर से यह भी पुष्टि होती है कि वनप्लस का आने वाला स्मार्टफोन वनप्लस 6 बेहद ही फास्ट प्रोसेसिंग करने वाला स्मार्टफोन होगा। वहीं वनप्लस 6 की स्पेसिफिकेशन्स की दमदार मानी जा रही है।

वनप्लस 6 को लेकर अब तक सामनें आए लीक्स पर गौर करें तो यह फोन एप्पल आईफोन 10 की ही तरह बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का होगा तथा इसमें 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.28-इंच की एमोलेड डिसप्ले दी जा सकती है। फ्रंट पैनल पर मौजूद सेल्फी कैमरे के साथ ही फेस रेक्ग्नेशन और एआई फीचर भी मौजूद होंगे।

लीक्स के अनुसार वनप्लस 6 को दो रैम वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इनमें 6जीबी रैम और 8जीबी रैम मैमारी होगी तथा स्टोरेज आॅप्शन्स में 64जीबी स्टोरेज, 128जीबी मैमोरी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन में 20-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरे देखने को मिलेगा तथा माना जा रहा है कि यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड ओरियो वर्ज़न के सा​थ क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट 845 पर रन करेगा।

वनप्लस 6 का टीज़र सामनें आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह फोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर बीआईएस पर इस फोन को देखे जाने के बाद इस फोन के भारत में भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि वनप्लस 6 की शुरूआती कीमत 40,000 रुपये के करीब होगी। बहरहाल वनप्लस 6 की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स, डिजाईन और फोन के लॉन्च को लेकर वनप्लस कंपनी की अगली घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

Saturday, 31 March 2018

जियो प्राइम मेंबरशिप को लेकर सारी अटकलें खत्म, कुछ शर्तों के साथ मुफ्त में मिलेगी सदस्यता##


जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलें अब खत्म हो गई हैं। कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि मौजूदा जियो प्राइम मेंबर को अगले एक साल के लिए यह सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक जिन यूजर्स ने 31 मार्च 2018 या उससे पहले ही जियो की प्राइम सदस्यता ले रखी है, उन्हें इस सेवा के लिए किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यहां ध्यान देने वाली यह है कि ऑफर सीमित समय के लिए है। ऐसे में साल भर की अतिरिक्त प्राइम सेवा के लिए यूजर्स को अपनी मेंबरशिप को एक्टिव करना होगा। यूजर्स को अपनी मेंबरशिप एक्टिव करने के लिए जियो एप पर जाना होगा।

जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए ये है आसान तरीका
31 मार्च या उससे पहले जियो प्राइम की सदस्यता लेने वाले यूजर्स को कंपनी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अगले एक साल के लिए मेंबरशिप दे रही है। ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए आपको ये तरीके अपनाने होंगे,
जियो की सेवा पाने के लिए आपको अपने मायजियो एप पर जाना होगा।
यहां आपको 12 महीने की कॉम्प्लिमेंट्री मेंबरशिप में अपनी रुचि दिखानी होगी।
इतना करने के बाद आपकी जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन जारी रहेगी।

गैर-जियो प्राइम मेंबर न हो निराश

अगर आपने अब तक जियो का प्राइम मेंबरशिप नहीं लिया है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आपको जियो प्राइम की सदस्यता के लिए 99 रुपये का भुगतान करना होगा।

जियो ने यूजर्स से किया वादा

जियो के प्राइम सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को कम कीमत में रीचार्ज पैक और जियो एप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। कंपनी ने यूजर्स से वादा किया है कि वो आने वाले समय में कई और नए फीचर्स लेकर आ रही है।

Friday, 30 March 2018

Jio ने ज़ारी किया टीज़र, आने वाला है जियो जूस ##


ख़ास बातें

■  ज़ारी किए गए टीज़र में ‘Beta’ शब्द का इस्तेमाल हुआ है

■  जियो जूस के बैटरी सेवर ऐप होने की है संभावना

■  जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को लेकर जल्द हो सकता है ऐलान

रिलायंस जियो ने अपने एक नए प्रोडक्ट का टीज़र ज़ारी किया है। ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि इसे Jio Juice के नाम से जाना जाएगा। जियो जूस के लिए ज़ारी किए गए टीज़र में ‘Beta’ शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जो इशारा करता है कि यह बैटरी सेवर ऐप होगा। बीटा ऐप होने की स्थिति में यूज़र को इसे इस्तेमाल करने के लिए रजिस्टर करना होगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही इसे सभी यूज़र के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Jio ने फिलहाल टीज़र जारी करने के अलावा अभी इस ऐप के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। सिर्फ यही बताया गया है कि यह जल्द आएगा। गौर करने वाली बात है कि जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन भी खत्म होने के कगार पर है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि प्राइम मेंबरशिप का आगे क्या होगा। प्राइम सब्सक्रिप्शन को पिछले साल फरवरी माह में लॉन्च किया गया था, इस दौरान ही कंपनी ने अपनी फ्री सेवाओं को खत्म करके यूज़र से शुल्क लेना शुरू किया था। प्राइम सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2018 है। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूज़र को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ज़्यादा डेटा और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है। शुरुआत में यूज़र के पास इस सेवा को चुनने की सुविधा थी। लेकिन इसे बाद में अनिवार्य कर दिया गया।

कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश अंबानी की नेतृत्व वाली यह कंपनी Jio Prime के संबंध में आज या कल कोई अहम ऐलान करेगी। फिलहाल, हम आपको यही सुझाव देंगे कि अगर आप कोई नया जियो कनेक्शन लेने की ख्वाहिश रखते हैं या फिर किसी पुराने जियो सिम को पहली बार रीचार्ज कराना है, तो 31 मार्च तक का इंतज़ार कर लें। क्योंकि 99 रुपये वाला जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन 31 मार्च तक ही वैध रहेगा। उम्मीद यही है कि रिलायंस जियो पहले की तरह ग्राहकों के बजट का ख्याल रखेगी।

संभव है कि जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को पूरी तरह से खारिज ही कर दिया जाए। ऐसा भी हो सकता है कि Jio अपनी कंटेंट सेवाओं को जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन से पूरी तरह से जोड़ दे।

अपनी राय देने के लिए coment बॉक्स में coment करके बातये।

भारत में लॉन्च हुआ Nokia 1 स्मार्टफोन, reliance jio इस तरह सिर्फ 3299 रुपये में खरीद सकेंगे।।



एचएमडी ग्लोबल ने भारत में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडीशन) का स्मार्टफोन Nokia 1 लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होने के साथ ही Nokia 1 की बिक्री भी शुरू हो गई है। मालूम हो कि एचएमएचडी ग्लोबल ने Nokia 1 को पिछले बार्सेलोना में हुए महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था।
भारत में एंड्रॉयड गो के साथ आने वाला Nokia 1 पहला फोन है। Nokia 1 को कंपनी ने काफी सस्ता रखा है। इसमें लाइटवेट वर्जन के गूगल एप्स जैसे जीमेल गो, गूगल मैप्स गो दिए गए हैं।
Nokia 1 की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी इसे 5,499 रुपये में लॉन्च कर रही है। यह स्मार्टफोन नोकिया के देशभर में मौजूद विभिन्न आउटलेट्स में उपलब्ध होगा। वहीं, Nokia 1 गाढ़े नीले, वॉर्म रेड रंग में मिलेगा। इसके अलावा इसके कवर भी पेश किए गए हैं। इसकी कीमत 450 रुपये है। अगली स्लाइड में पढ़ें, नोकिया फोन की कीमत और Reliance Jio दे रहा है कैशबैक:

Nokia 1 स्मार्टफोन की कीमत 5499 रुपये है। लेकिन इस फोन पर टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio स्मार्टफोन पर कैशबैक दे रहा है। यह कैशबैक 2200 रुपये का होगा। इस तरह इस फोन की कीमत 3299 रुपये हो जाएगी। एचएमएडी ग्लोबल ने बताया कि ग्राहकों को 60 जीबी का अतिरिक्त डाटा भी इस नेटवर्क पर मिलेगा। वहीं, रेडबस एप द्वारा कराई गई बस की पहली बुकिंग में भी ग्राहक को 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

Nokia 1 स्पेसिफिकेशंस:

नोकिया 1 एक डुअल सिम (नैनो) फोन है। इसकी स्क्रीन 4.5 इंच (480*854 पिक्सल) होगी। वहीं, आईपीएस डिस्प्ले नोकिया 1 फोन में मिलेगा। इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.1 गीगाहर्टज का क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737एम दिया गया है। वहीं, पांच मेगापिक्सल का रियर कैमरा और दो मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

नोकिया 1 स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात करें तो इसमें आठ जीबी की मेमोरी यूजर को मिलेगी। इस मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह फोन 4जी वोल्ट सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है।


Thursday, 29 March 2018

Flipkart दे रहा है इन स्मार्टफोंस पर ख़ास ऑफर्स!!!

Flipkart कुछ स्मार्टफोंस पर अच्छे ऑफर्स दे रहा है और ऐसे ही कुछ ऑफर्स के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं। हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें ऐसे स्मार्टफोंस के बारे में बताया जा रहा है जिन पर डिस्काउंट ऑफर्स या EMI ऑफर्स मिल रहे हैं। इस लिस्ट में अलग-अलग कीमत और ब्रांड के स्मार्टफोंस शामिल हैं।

Asus Zenfone Zoom

Asus Zenfone Zoom की कीमत पर Flipkart 60% डिस्काउंट दे रहा है जिससे इसकी कीमत 37,999 रूपये से कम कर के

14,999 रूपये रखी गई है। यह डिवाइस 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज से लैस है। इस स्मार्टफोन को 625 रूपये प्रतिमाह की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। 

Huawei P9

Huawei P9 की असली कीमत 39,999 रूपये है लेकिन Flipkart के 45% डिस्काउंट के बाद आप इसे 21,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह डिवाइस 917 रूपये प्रतिमाह की नो कॉस्ट EMI पर उपलब्ध है। Huawei P9 12MP + 12MP के डुअल रियर कैमरा और 8MP के फ्रंट कैमरा से लैस है।

Honor 6 Plus

Honor 6 Plus की कीमत वैसे तो 26,499 रूपये है लेकिन Flipkart के 43% डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस 14,999 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा इस डिवाइस को 625 रूपये प्रतिमाह की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। Honor 6 Plus में 8MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है |

Honor 8

Honor 8 की कीमत पर Flipkart 40% डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 29,999 रूपये से कम कर के 17,999 रूपये रखी गई है। इस डिवाइस में 12MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह डिवाइस 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को 750 रूपये प्रतिमाह की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

OPPO F3 Plus

Flipkart OPPO F3 Plus पर 21% डिस्काउंट दे रहा है जिससे इसकी कीमत 22,990 रूपये से कम होकर 17,990 रूपये हो गई है। इस डिवाइस में 4000 mAh की बैटरी, 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज मौजूद है। इस डिवाइस को 1,500 रूपये प्रतिमाह की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है।

Sony Xperia XA1

Sony Xperia XA1 की कीमत पर Flipkart 14% डिस्काउंट दे रहा है जिससे यह डिवाइस 20,990 रूपये के बजाए 17,990 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। इस डिवाइस को 750 रूपये प्रतिमाह की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 23MP के रियर कैमरा और 8MP के फ्रंट कैमरा से लैस है।

Samsung Galaxy On Max

Samsung Galaxy On Max की कीमत वैसे तो 16,900 रूपये है लेकिन Flipkart के 11% डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस 14,900 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। इस डिवाइस में 4 GB रैम और 32 GB रोम मौजूद है। Samsung Galaxy On Max को 1656 रूपये प्रतिमाह की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है।

Apple iPhone SE

Apple iPhone SE की कीमत पर Flipkart 26% डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद यह डिवाइस 26,000 रूपये से कम हो कर 18,999 रूपये की कीमत में उपलब्ध है। इस डिवाइस को 792 रूपये प्रतिमाह की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकत हैं।

Monday, 26 March 2018

25MP सेल्फी कैमरा के साथ ओप्पो F7 भारत में हुआ लांच##

पिछले हफ्ते जहां आईफोन 10 की लुक वाला वीवो V9 लॉन्च हुआ। वहीं, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भी उसी लुक में अपने F7 हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। ओप्पो F7 को 21990 रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है।


ख़ास बातें
● Oppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है

● भारत में Oppo F7 स्मार्टफोन 21,990 रुपये में मिलेगा

ओप्पो F7 की कीमत और उपलब्धता: 
इस फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21990 रुपये है। वहीं, इसके 128GB मॉडल की कीमत 26990 रुपये रखी गई है। फोन फ्लिपकार्ट पर 2 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन सिल्वर, और सोलर रेड कलर्स में उपलब्ध होगा। इसका स्पेशल डायमंड ब्लैक कलर एडिशन भी पेश किया गया है।

ओप्पो F7 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स:
ओप्पो F7 की स्क्रीन पर आईफोन 10 की तरह टॉप पर नॉच मौजूद है। इसके रियर पर ग्लॉसी फिनिश के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओप्पो F7 में 6.23 इंच का सुपर फुल स्क्रीन डिस्प्ले फुल एचडी प्लस मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसी के साथ 128GB मॉडल में 6GB रैम मौजूद है।

कैमरा: ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 25MP का सोनी IMX576 सेंसर फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI टेक्नोलॉजी 2.0 भी मौजूद है। कंपनी का दावा है की यह टेक्नोलॉजी 296 फेशियल फीचर्स पहचानता है। इससे स्मार्टफोन बेस्ट सेल्फी लेने में सक्षम होता है। कमरे के लिए अलग से एचडीआर सोनी चिप भी दी गई है।
फोन के रियर पर AI टेक्नोलॉजी के साथ 16MP का सेंसर दिया गया है। कैमरा में सीन रिकग्निशन कैपेबिलिटीज के साथ-साथ पोर्ट्रेट मोड आदि जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

बैटरी: फोन को पावर देने का काम 3400 mAh की बैटरी करेगी। कंपनी का दावा है की फोन 33.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 13.4 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 8.3 घंटे का गेम प्ले देता है।


जियो प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च को होगी खत्म, क्या होगा नया जियो प्लान...?

अपनी लांचिंग के साथ ही टेलीकॉम जगत में तहलका मचानेवाला रिलायंस जियो,


 एक बार फिर बड़ा धमाका कर सकता है. जी हां, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल जैसी प्रतिस्पर्द्धी कंपनियों के मुकाबले बेहद किफायती कॉल और ज्यादा डाटा ऑफर करनेवाला नेटवर्क लांच कर जियो ने लोगों का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा. लांचिंग के शुरुआती 6 महीने तक मुफ्त सेवाएं देने के बाद, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जियो ने 99 रुपये वाला प्राइम मेंबरशिप लांच किया था. कंपनी ने तब ऐलान किया था कि जियो प्राइम मेंबरशिप लेनेवाले ग्राहकों को एक साल के लिए कम कीमत में रीचार्ज और अतिरिक्त फायदे मिलेंगे. आपको याद होगा कि जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान की शुरुआत 1 अप्रैल 2017 को हुई और यह 31 मार्च 2018 तक वैध है. अब चूंकि सब्सक्रिप्शन की अंतिम तारीख करीब आ रही है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हर बार की तरह जियो जल्द ही नयी घोषणा कर सकती है. कंपनी ने अब तक प्राइम मेंबरशिप के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जियो प्राइम सब्सक्राइबर को 99 के दूसरे वार्षिक भुगतान के साथ अपनी मेंबरशिप जारी रखने के लिए और अतिरिक्त डाटा, वॉयस कॉलिंग और जियो एेप्स का एक्सेस देने की घोषणा करेगी. टेलीकॉम मार्केट के जानकारों के मुताबिक, बाजार में अन्य कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्द्धा को देखते हुए जियो कम कीमत और दोगुने फायदों के साथ इसे ग्राहकों के लिए ऑफर कर सकती है. वैसे, यह केवल कयास है. असल बात तो तब सामने आयेगी, जब रिलायंस कंपनी जियो प्राइम मेंबरशिप के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा करेगी.

जैसे ही कंपनी के द्वारा कोई भी news अपडेट सामने आएगी हम आपको उस news का जल्द ही अपडेट देंगे

Sunday, 25 March 2018

Google Files Go एप में आया नया अपडेट, सर्च इंजन अब और होगा तेज##


गूगल ने तेज सर्च एक्सपीरियंस के लिए अपने ‘फाइल्स गो’ एप में नया अपडेट किया है। इस नये अपडेट के बाद अब एंड्रॉयड यूजर्स आसानी से डुप्लीकेट फाइल्स को डिलीट करने से पहले उसे लोकेट कर सकेंगे। ‘फाइल्स गो’ एप में अपडेट ऐसे समय में आया है, जब गूगल ने पिछले सप्ताह ही ‘गूगल बैकअप स्पोर्ट’ को ‘फाइल्स गो’ एप से लिंक किया है। एप को फोन में स्टोर फाइल्स को मैनेज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एप का साइज बहुत हल्का है। नये अपडेट के बाद माना जा रहा है कि एप का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पहले के मुकाबले और अच्छा होगा। एप को इस्तेमाल करना पहले से और आसान होगा। ये एप एंड्रॉयड ओरियो( गो एडिशन) डिवाइस में पहले से ही प्रीलोडेड मिलेगा। एप एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम को स्पोर्ट करता है।
नये अपडेट के बाद एप का सर्च इंजन और तेज हो चुका है। एप सर्च हिस्ट्री को स्पोर्ट करता है, इस कारण ये कई बार ऑटोमैटिक आपके सर्च रिजल्ट को पेश कर देगा। इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको फाइल टैब को ओपेन करना पड़ेगा। इसके बाद सर्च आइकन पर टैप करके आप आपने फाइल्स के नाम को टाइप कर सकते हैं और सर्च कर सकते हैं। एप को इंटरनेट की जरूरत नहीं है। एप ऑफलाइन काम करता है। इससे पहले इसे बीटा वर्जन में भी टेस्ट किया गया था। आप एक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एप की साइज 7 एमबी है।

गूगल अस्सिटेंट अब हिंदी में भी उपलब्ध
वहीं इससे पहले गूगल अस्सिटेंट अब हिंदी में भी उपलब्ध हो गया है। इसका मतलब यह है की अब यूजर्स गूगल असिस्टेंट को हिंदी भाषा में भी कमांड कर पाएंगे। यूजर्स अलार्म सेट करने से लेकर फास्टेस्ट रूट ढूंढ़ने तक के लिए गूगल अस्सिटेंट से हिंदी में पूछ सकते हैं। गूगल असिस्टेंट हिंदी को डिवाइस की सेटिंग में जाकर हिंदी भाषा का चयन कर के इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद यूजर्स को गूगल सर्च एप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा।

कैसे करें इसका इस्तेमाल:
असिस्टेंट का इस्तेमाल शुरू करने के लिए होम बटन को होल्ड और टैप कर के रखें या वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट करने वाले फोन्स पर Ok Google बोलें। गूगल असिस्टेंट यूजर्स को अलार्म सेट करने, टेक्स्ट मैसेज भेजने या वॉयस कमांड के जरिए निर्देश देने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए- यूजर्स हिंदी में सवाल पूछ सकते हैं। जैसे: सबसे करीब पंजाबी रेस्त्रां कौन-सा है? या क्रिकेट का स्कोर क्या है? आदि। गूगल असिस्टेंट हिंदी कमांड भी समझेगा, जैसे- कल मुझे सुबह सात बजे जगाओ या सेल्फी खींचों या पापा को एमएमएस भेजो आदि।

किन डिवाइसेज पर होगा उपलब्ध:
हिंदी में गूगल अस्सिटेंट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ या उससे ऊपर की डिवाइसेज पर रोल आउट कर दिया गया है। इसी के साथ एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0, आईफोन आईओएस 9.1 और उससे ऊपर और एंड्रॉयड ओरियो जो एडिशन डिवाइसेज पर भी यह जल्द उपलब्ध होगा।

क्या गूगल मैप के इन 9 फीचर्स के बारे में जानते हैं आप, आएंगे बड़े काम


गूगल मैप उन शानदार फीचर्स में से एक है जिसका इस्तेमाल आपने कभी न कभी जरूर किया होगा। गूगल मैप की मदद से आप आसानी से उन जगहों पर घूम सकते हैं जिसके बारे में आपको पता न हो। गूगल मैप पर आप किसी भी जगह की दूरी और समय का अनुमान लगा सकते हैं। गूगल मैप आपको ट्रेन, कार, बस समेत पैदल की दूरी और समय की जानकारी देता है। हम आपको गूगल के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारत में पहले लॉन्च किया गया।

मेट्रो और रेल मैप्स:  

गूगल ने पिछले साल मेट्रो और रेलवे अथॉरिटी के साथ साझेदारी की थी। इसके बाद गूगल की तरफ से रेल और मेट्रो की टाइमिंग, कनेक्टिविटी और दाम की जानकारी मैप पर दी जा रही है। यूजर्स को यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए किसी दूसरे एप की जरूरत नहीं पड़ेगी

ऑफ लाइन मोड: 

साल 2015 में गूगल ने भारत में ऑफ लाइन मोड फीचर को पेश किया। इस फीचर को भारत में नेटवर्क कनेक्टिविटी के लॉस को देखते हुए लॉन्च किया गया था। इस फीचर की मदद से यूजर अपने शहर से लेकर देश तक के नक्शे को बिना इंटरनेट के देख सकते हैं।


मोटरसाइकिल मोड:

मोटसाइकिल मोड को भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया। गूगल ने इस फीचस दो पहिया वाहनों के लिए डिजाइन किया। मोटरसाइकिल मोड सड़कों के साथ शॉर्टकट्स के बारे में भी बताता है। इसके अलावा ये एप आपको अलग-अलग जगहों के लैंडमार्क की जानकारी भी देता है। मोटसाइकिल मोड को गूगल ने सबसे पहले भारत में लॉन्च किया था। यह फीचर अभी सिर्फ भारत में उपलब्ध है, जिसे दूसरे देशों में शुरू करने की गूगल तैयारी कर रहा है।


स्मार्ट एड्रेस सर्च: 
इस फीचर को गूगल ने हाल ही में पेश किया था। ये फीचर उस समय आपके काम आ सकता है, जब आपको किसी पते की पूरी जानकारी न हो। ये फीचर उस जगह के आसपास के लैंडमार्क के बारे में बताता, जिससे आप अपनी जगह के ज्यादा से ज्यादा करीब पहुंच सकें।

होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन: 
एप की मदद से यूजर अपने होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं। यूजर अपनी पसंद के फीचर्स को होम स्क्रीन पर अपनी सुविधा अनुसार लगा सकते हैं।

गूगल मैप्स की मदद से याद रखें पार्किंग की जगह: 
इस फीचर की मदद से आईओएस और एंड्रॉयड यूजर पता लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी कार कहां पार्क की थी। एंड्रॉयड यूजर्स मैप पर दिखाई दे रहे ब्लू डॉट को टैप करने के बाद Save Your Parking पर टैप करके अपने वाहन को मैप पर लोकेट कर सकते हैं। इसके बाद एक लेबल आपको दिखाई देगा, जिससे आप अपने कार पार्किंग की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। आईओएस यूजर्स मैप पर दिख रहे ब्लू डॉट को टैप करने के बाद Set as parking location पर टैप करके अपने वाहन को मैप पर लोकेट कर सकते हैं। इसके बाद एक लेबल आपको दिखाई देगा, इसपर टैप करके आप कार पार्किंग की और भी जानकारी डाल सकते हैं।

ट्रैवल करने के लिए कौन सा समय है सही:
पिछले साल जुलाई में गूगल ने एक ऐसा फीचर लॉन्च किया जो बताता है कि दिन में कौन सा समय ट्रैवल के लिए सही है। फीचर बताता कि आपको कैसे अपनी पसंद की जगह जाना है, इसके साथ जगह की दूरी और समय के बारे में भी फीचर जानकारी देता है। फीचर की खासियतों में से एक इसका ट्रैवल के दौरान टोल के बारे में जानकारी देना भी है।

एसओएस अलर्ट(SOS Alert): 
मुसीबत में फंसे यूजर्स के लिए गूगल का ये फीचर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यूजर को एप में दिख रहे एक आइकन को टैप करना है जिसके बाद स्मार्टफोन में कई जानकारियां एक साथ आ जाएंगी। इनमें महत्वपूर्ण नंबर और वेबसाइट की जानकारी यूजर को मिलेगी।

शौचालय के बारे में एप देगा जानकारी:
साल 2017 में गूगल अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आया। इस फीचर में यूजर शौचालय का पता लगा सकते हैं। फीचर नई दिल्ली के 331 सामुहिक शौचालयों की जानकारी देता है। आपको बस 'Toilet' या 'Public Toilet' लिखना है, इसके बाद गूगल मैप आपकी लोकेशन के सबसे पास के शौचालय की जानकारी देगा।

Saturday, 24 March 2018

Jio Phone और WhatsApp अब एक-दूसरे से बहुत दूर नहीं!


ख़ास बातें


● काईओएस(kaiphones) में जल्द ही WhatsApp के लिए सपोर्ट आ जाएगा

● WhatsApp या Reliance Jio द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं

● जियो फोन गूगल असिस्टेंट के स्पेशल एडिशन के साथ आता है

रिलायंस जियो के 4जी volte फीचर फोन जियो फोन पर जल्द ही व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना संभव होगा। वैसे, Jio Phone काईओएस पर चलता है जिसमें WhatsApp मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट नहीं है। जानकारी मिली है कि इस सोशल मीडिया कंपनी द्वारा ऐप के काईओएस वर्ज़न पर काम किया जा रहा है। इसके बाद जल्द ही जियो फोन यूज़र अपने फीचर फोन में व्हाट्सऐप का मज़ा ले पाएंगे। याद रहे कि Jio Phone को 2017 में कुछ स्मार्ट फीचर के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन यूज़र की शिकायत यही थी कि इसमें व्हाट्सऐप के लिए सपोर्ट नहीं है। अब ऐसा लगता है कि काईओएस में जल्द ही WhatsApp के लिए सपोर्ट आ जाएगा और जल्द ही यह ऐप जियो फोन पर भी चल सकेगा।काईओएस, लाइनेक्स पर आधारित है। यह लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम है और एंड्रॉयड व आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में कम संसाधनों को इस्तेमाल में लाता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल बिना टचस्क्रीन वाले मोबाइल में होता है। भारत के सबसे लोकप्रिय फोन में से एक Jio Phone में भी इसी ओएस का इस्तेमाल हुआ है।व्हाट्सऐपबीटा इंफो के मुताबिक, हाल ही में व्हाट्सऐप के काईओएस ऐप के रेफ्रेंस मिले हैं।

ध्यान रहे कि अभी इस फीचर को लेकर WhatsApp या Reliance Jio द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, इशारे तो यही कहते हैं कि जियो फोन यूज़र का अपने फीचर फोन पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने का सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा। अभी नोकिया एस40 के लिए व्हाट्सऐप का सपोर्ट मौज़ूद है। हालांकि, 2018 के अंत तक यह सपोर्ट खत्म हो जाएगा। ऐसे में यह देखना बेहद ही रोचक होगा कि जहां एक तरफ सोशल मीडिया कंपनी पुराने और फीचर फोन के लिए सपोर्ट बंद कर रही है और अब उसने काईओएस के लिए ऐप बनाया है।

गौर करने वाली बात है कि काईओएस टेक्नोलॉजीज़ ने पिछले महीने ही बताया था कि उसने कई टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इनमें Facebook, Twitter और Google भी शामिल हैं। याद रहे कि जियो फोन गूगल असिस्टेंट के स्पेशल एडिशन के साथ आता है।

Xiaomi का बड़ा धमाका, लांच किये दो Mi earphones ##

जैसा की आप सभी को पता ही है Xiaomi हमेशा हमारे लिए कुछ न कुछ नया करने को सोचता रहता है वैसे ही एक और नया product launch करदिया है हाल ही में भारत में अपने दो नए इयरफोन Mi Earphones Basic और Mi Earphones पेश किये हैं। इनमें से mi earphones basic की कीमत मात्र 399 रुपये और mi earphones की कीमत 699 रुपये है। basic earphones ब्लैक और रेड कलर वेरियंट में तथा mi earphones ब्लैक व सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा। दोनों इयरफोन की बिक्री mi.com से हो रही है।


इस इयरफोन में डायनेमिक bass और मेटल का साउंड चेम्बर है। इसमें भी वॉल्यूम बटन के साथ माइक दिया गया है ताकि आप आसानी से बात कर सकें। इसके साथ XS, S और L साइज के इयर बड्स भी मिलेंगे। यह एंड्रॉयड व आईओएस दोनों प्रकार की डिवाइस को सपोर्ट करेगा।

कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें ultra low bass और साउंड चेम्बर में एल्यूमिनियम एलॉय दिया गया है। इसमें प्ले और पॉज करने के लिए बटन भी दिया गया है और यह एंड्रॉयड व आईओएस दोनों प्रकार की डिवाइस को सपोर्ट करेगा। इससे बात करने में भी कोई समस्या उत्पन्न नही होगी क्योंकी इसमें एक माइक्रोफोन भी दिया गया है। इसकी कीमत 399 रुपये है।

Friday, 23 March 2018

Snickometer और Hotspot क्या है? जाने Cricket में इस्तेमाल होने वाली Technology के बारे मे##

नमस्कार दोस्तों,

जैसा कि आप सभी को क्रिकेट खेलना और देखना काफी पसंद होगा तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Cricket में उपयोग होने वाली Technology के बारे में विस्तार से बतायेंगे। आप टीवी पर क्रिकेट मैच देखते होंगे। तो आप सभीने Snickometer और Hotspot का output टीवी पर देखा होगा। तो अब आपको यह प्रश्न होगा की ये Snickometer क्या है? Hotspot क्या है? यह Technology काम कैसे करती है? और ऐसी बहोत सारी Technology है जो Cricket में इस्तेमाल होती है। तो चलिए जानते है की Cricket के मैदान में कौन कौन सी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है?


Cricket में बेहतर रिजल्ट के लिये ICC ने बहोत सारी technology का इस्तमाल अनिवार्य कर दिया है। जिसमे सबसे बड़ा बदलाव DRS है आप सबने DRS के बारे में जरुर से सुना होगा। DRS का मतलब Decision Review System है जिसे UDRS भी केहते है।

DRS में मुख्य रूप से तीन technology का उपयोग होता है। इसके आधार पर ही third umpire यह तय करता है की Batsman Out है की नहीं। यह technology तीसरे अंपायर को Screen पर पूरी तस्वीर दिखाता है जिसे वह रीप्ले में बार-बार देख कर जान सकता है की आखिर ऑन फील्ड अंपायर का फैसला सही है या नहीं।
तो इस तराह Umpire डीआरएस का इस्तमाल करके सही फैसला दे सकता है।

तो चलिए अब जानते है इसमे इस्तमाल होने वाली Technology के बारे में।

Snickometer क्या है ?

Snickometer का इस्तमाल Ball और Bat के बिच में संपर्क हुवा है की नहीं यह जानने के लिए किया जाता है। इसमें Microphone के द्वारा यह तय किया जाता है कि आखिर गेंद बल्ले के किनारे से टकराया है या नहीं। Snickometer का प्रयोग करके गेंद की हरकत के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है।


इस technology का इस्तेमाल उस समय पर बहुत अच्छा होता है जब गेंद बल्ले के बहुत पास होती है. गेंद ने बल्ले को छुआ है या नहीं इस बात का पता Snickometer से लगा सकते है। इसके लिए stumps में एक Microphone लगा होता है जो noice को रिकॉर्ड करता है। ऐसे में जब गेंद बल्ले से टकरायेगी की तो अलग आवाज आएगी और गेंद शरीर और पैड से टकरायेगी तो अलग आवाज आएगी। जिसे आप Snickometer पर spike के द्वारा देख सकते है।

Hotspot क्या है ?

Hotspot में दो Infra-red कैमरा का इस्तमाल होता है। जो अपको दिखाता है ब्लैक एंड वाइट में की गेंद है उसने कहा कहा पर संपर्क बनाया है जैसे की क्या उसने बल्ले को टच किया? याफिर क्या उसने पैड को टच किया या शरीर को छुवा? और उस जगह पर वाइट स्पॉट बन जाता है।


इसमे यह होता है की जब भी गेंद बल्ले और किसी अन्य पार्ट से टकराता है तो वहा पर हीट generate होगी और जब हीट बनेगी तो उस spot का तापमान भी बढेगा और वह पुरे शरीर के तापमान से अलग होगा जिससे वो Infra-red कैमरा की पकड़ में आ जाता है और हमे पता चल जाता है की गेंद ने बल्ले को छुवा है की नहीं।

यह technology LBW और catch के करीबी मामलों में तस्वीर साफ करता है। इस तकनीक में बल्लेबाज की पूरी तस्वीर काली हो जाती है और जहां गेंद टकराती है वह हिस्सा सफेद हो जाता है। जिससे अंपायर एकदम सही result पता लगा सकते है।

इसके अलावा क्रिकेट में बहोत सारी technology का इस्तेमाल होता है जिसके बारे में हम यहाँ पर विस्तार से बतायेंगे।

Stump Camera टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्टम्प में कैमरा लगा के किया जाता है। इस कैमरे को Middle Stump में लगाया जाता है. इस technology से run out के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है।

PitchVision इस technology से bowler और batsman दोनों पर नजर रखी जाती है। इस तकनीक से bowler के good length और short के बारे में पता लगाया जाता है। इस तकनीक से bowler और batsman की कमजोरी का भी पता लगाया जा सकता है।

Ball Spin RPM इस technology का इस्तेमाल गेंद को कितना turn किया गया है इसके लिए किया जाता है। बॉल को कितनी speed के साथ फेंका गया है। बॉल की rotation स्पीड को टीवी screen पर देखा जा सकता है।

Spidercam इस technology में स्पाइडर और Drone कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. इस कैमरे से आप Top angle shorts अच्छे से देख सकते है।

तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको Snickometer और Hotspot क्या है? इसकी पूरी जानकारी मिली होगी और आप येभी जान गये होंगे की Cricket में कौन कौन सी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है?

अगर आपको इसके बारे में कोई भी सवाल हो तो आप निचे comment कर सकते है। हम आपको इसी तरह की नयी जानकारी देते रहेंगे और अगर आप इसी तरह की जानकारी अपने ईमेल पर पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट को आज ही subscribe करले।

Thursday, 22 March 2018

एप्पल का 2018 आइफोन 5.85 इंच OLED डिस्प्ले मॉडल हो सकता है सबसे सस्ता©


हर साल की तरह Apple इस साल भी नए iPhone मॉडल लॉन्च करेगा। पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल apple iphone के तीन वैरिएंट लेकर आने वाला है। इसमें 6.5 इंच OLED मॉडल, 6.1 इंच एलसीडी मॉडल और 5.8 इंच OLED मॉडल सम्मिलित है। नई जानकारी के अनुसार, iphone का 2018 मॉडल 5.8 इंच वैरिएंट OLED डिस्प्ले के साथ आने के बावजूद सस्ता होगा। ऐसा हो सकता है की iphone के इस मॉडल की कीमत थोड़ी कम हो ।

क्यों हो सकता है सस्ता?
डिजिटाइम्स रिसर्च एनालिस्ट के रिसर्च नोट के अनुसार, iphone का 5.8 इंच मॉडल iphone 10 के मुकाबले manufacturing के मामले में 10 प्रतिशत सस्ता होगा। manufacturing में कम कीमत लागत के कारण apple का नया 5.85 इंच डिवाइज सबसे सस्ता मॉडल होगा। रिपोर्ट में बताया गया है की कंपनी पहले 5.85 इंच मॉडल का LCD वर्जन लाने की योजना बना रही थी। हालांकि, इस प्रोजेक्ट को ससपेंड कर दिया गया। रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया की आईफोन 10 की कम मांग के कारण कंपनी ने SAMSUNG डिस्प्ले से कुछ OLED पेनल्स लिए हैं। इससे 2018 के iphone की manufacturing की कीमत में कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार, apple और samsung डिस्प्ले के बीच करार हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, apple के आने वाले तीनों मॉडल्स में से 5.85 इंच OLED iphone मॉडल सबसे सस्ता हो सकता है।


इसी के साथ आपको बता दें, KGI सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग-ची के अनुसार आईफोन के साथ ही कंपनी मैकबुक एयर का 13 इंच सस्ता वैरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।
मिंग ची के अनुसार एप्पल साल 2018 में कम कीमत में मैकबुक एयर लाने की योजना बना रहा है। कंपनी इस लैपटॉप को समय से पहले लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मैकबुक का 13 इंच का सस्ता वर्जन इस साल की दूसरी तिमाही में ऑफिशियल किया जा सकता है।
याद दिला दें, 2016 में कंपनी ने 11 इंच मैकबुक एयर को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया था। 2017 में एप्पल 13 इंच मैकबुक एयर कुछ बदलावों के साथ लेकर आया। अब 13 इंच मैकबुक के सस्ते वर्जन की योजना के साथ कंपनी लैपटॉप शिपमेंट में इस साल 10 से 15 फीसद बढ़ोतरी करना चाह रही है।

ट्रेंडफोर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने आसुस को वैश्विक शिपमेंट के मामले में पीछे छोड़ दिया है और चौथे पायदान पर पहुंच गई। रिपोर्ट में आगे बताया गया की कंपनी ने 2017 की तीसरी तिमाही में 4.43 मिलियन के करीब मैकबुक शिप की हैं।

कितनी होगी मैकबुक के सस्ते वर्जन की कीमत :आने वाले सस्ते वर्जन के मैकबुक की कीमत अभी तो पता नहीं चली है। लेकिन फिलहाल 13 इंच मैकबुक 65059 रुपये में मिलता है। इसके कम वर्जन की अनुमानित कीमत 50000 रुपये करीब हो सकती है।https://plus.google.com/u/0/

Xiaomi launches three new travel backpacks in India..

Xiaomi has launched three new travel backpacks in India. Called the Mi Casual Backpack, Mi City Backpack, and the Mi Travel Backpack, these join the previously launched Mi Business Backpack in Xiaomi's accessory lineup.


The Mi Casual Backpack has a checkered pattern design that comes in black, gray and blue. The material is 600D polyester and waterproof. The bag has two main compartments and a side pocket for bottles or umbrellas. It can accomodate a 15.6-inch laptop along with some books and other accessories for everyday use. It's priced at INR 899 ($13).


The Mi City Backpack has a minimal design that comes in dark gray and black. It has four compartments, one of which can hold a 14-inch laptop. The yarn fabric material is waterproof and lined with soft EPE foam on the straps and a magnesium frame to give the backpack shape and support. It's priced at INR 1599 ($24).


The Mi Travel Backpack comes in blue and gray and has two compartments, one of which can be expanded to hold clothes and other items and the other can hold up to a 14-inch laptop. It is made out of waterproof material and has magnetic zipper and a hidden strap to attach it to your trolley suitcase. It's priced at INR 1999 ($30).

MIUI 9.5 Is Heading to These 30 Xiaomi Smartphones.



HIGHLIGHTS

● Several phones have started receiving the global ROM update

● Even phones like Mi 3 and Redmi 3 will get the update

● MIUI 9.5 is based on top of Android Nougat

Xiaomi on Tuesday announced the rollout of its latest MIUI 9.5 Global Stable ROM for several of its smartphones in the Redmi, Mi MIX, and Mi Max series. Additionally, the company also announced estimated schedule and availability for MIUI 9.5 on numerous other phones in the coming weeks. Updates will be rolled out via over-the-air (OTA) method. Xiaomi also states that it will gradually release the update for other phones in the company's portfolio. MIUI 9.5 is based on top of Android 7.0 Nougat.

In a post on the MIUI Forum, Xiaomi acknowledged the global rollout of MIUI 9.5 stable ROM for the Redmi Note 3 Special Edition, Redmi Note 3(Qualcomm SoC), Redmi Note 4(Qualcomm SoC)/ Redmi Note 4XMi Max, and Mi Max Prime. The update is said to gradually roll out to eligible handsets via OTA. The post also mentions that other phones such as Redmi 3SRedmi 4ARedmi 4 Prime, and Redmi Note 4 (MediaTek SoC) are estimated to be updated to MIUI 9.5 by "late March", so within the next few days.

Further, phones like the
Redmi Note 5A/  Redmi Y1Redmi Y1 LiteRedmi 5ARedmi 5Redmi 5 PlusRedmi Note 5Mi Max 2Mi 5Mi 6Redmi 4X, and Mi MIX 2 are expected to get the OTA update by early April. And, handsets such as the Mi 5sMi Note 2Mi Note 3Redmi Note 2Redmi 3Redmi 4Mi 3Mi 4Mi MIX, and Mi 5s Plus will get it by late April. "The above release dates are only estimated time and might be changed due to various reasons," says a note on the forum post.

Earlier this week, some users had reported seeing the nightly build of MIUI 9.5 Stable ROM on Redmi Note 4 units. The update is said to bring the February security patch, Notification Shade, and quick reply feature.

Wednesday, 21 March 2018

व्हाट्सएप के रास्ते चीनी हैकर्स लगा रहे हैं निजी जानकारी में सेंध, सेना ने किया आगाह

भारतीय सेना ने व्हाट्सएप यूजर्स को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। यह चेतावनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर दी गई है। भारतीय सेना का कहना है की चाइनीज हैकर्स भारतीय यूजर्स को उनकी निजी जानकारी निकालने के लिए टारगेट कर रहे हैं।

भारतीय सेना ने रिलीज की वीडियो : भारतीय सेना ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर वीडियो रिलीज किया है। इसमें उन्होंने लोगों से व्हाट्सएप का सुरक्षित इस्तेमाल करने के लिए कहा है। इंडियन आर्मी AGDPI (एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंटरफेस) के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया, जिसमे लिखा था- 'सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। भारतीय सेना सोशल मीडिया उचित एवं नियमबद्ध एकाउंट को प्रोत्साहित करता है। हैकिंग जोरो पर है, उनके लिए जो असावधान हैं। अपने सोशल मीडिया को हमेशा चेक करें। व्यक्तिगत एवं ग्रुप एकाउंट के बारे में सावधान रहें, सुरक्षित रहें। '


AGDPI से ट्वीट की गई वीडियो में कहा गया है-''चीनी आपकी डिजिटल दुनिया का इस्तेमाल करने के लिए कई प्लेटफॉर्म्स का प्रयोग कर रहे हैं। व्हाट्सएप ग्रुप आपके सिस्टम में घुस कर उसे हैक करने का नया तरीका है।''


आर्मी ने दी ये सलाह: बता दें, चार महीने पहले भी आर्मी ने अपने सैनिकों को व्हाट्सएप समेत कई एप्स के इस्तेमाल के लिए चेतावनी दी थी। आर्मी ने यूजर्स को समय-समय पर अपने अकाउंट चेक करने और सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों से यह देखने को कहा है की कहीं उनके ग्रुप में +86 से कोई नंबर जुड़ तो नहीं गया है। आर्मी का कहना है- 'इस तरह के ग्रुप से हैक की गई जानकारी चीनी हैकर्स को दी जा रही है।' आर्मी ने मोबाईल यूजर्स को अपने मोबाईल नंबर बदलते समय भी अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है। आर्मी ने कहा है - ''अगर आप अपनी सिम बदलते हैं तो पुरानी सिम को पूरी तरह से नष्ट कर दें।''

HTC ने लॉन्च किए अपने दो नए स्मार्टफोन, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ|


ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। एचटीसी डिजायर 12 और डिजायर 12 प्लस को मिड रेंज में पेश किया गया है। यूजर्स के लिए ये फोन ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध हैं। जानतें हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर,

HTC Desire 12

कीमत

फोन के बेस वैरियंट की कीमत करीब 14,800 रुपये है।

डिस्प्ले
एचटीसी डिजायर 12 में 5.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन1440X720 पिक्सल है। इसके स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

रैम और स्टोरेज
फोन 2जीबी और 3जीबी रैम वैरियंट में उपलब्ध है। वहीं, स्टोरेज की बात करें तो फोन 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध हैं। सभी फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
डिवाइस मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर पर रन करता है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा लगा है। जबकि, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो फेस अनलॉकिंग फीचर से लैस है।

बैटरी
फोन में 2,730 एमएएच की बैटरी लगी है।

HTC Desire 12+

कीमत
फोन के बेस वैरियंट की कीमत करीब 18,900 रुपये है।

डिस्प्ले
एचटीसी डिजायर 12 प्लस में 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन1440X720 पिक्सल है। इसके स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

रैम और स्टोरेज
फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
डिवाइस स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। जबकि, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो फेस अनलॉकिंग फीचर से लैस है।

बैटरी
फोन में 2, 956 एमएएच की बैटरी लगी है।


Reliance Jio launches JioInteract, an AI-based video platform

It seems like Reliance Jio has hopped on the Artifical Intelligence bandwagon as well. The telecom giant launced what it calls as the “w...